साधारण बीमा कंपनियों की अगस्त के दौरान सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 24,471.95 करोड़ रुपये रही। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के आकड़ों के अनुसार, एक साल पहले इसी महीने में घरेलू बाजार में सभी 31 साधारण बीमा कंपनियों ने 21,867.93 करोड़ रुपये की सकल प्रीमियम आय अर्जित की थी।
कुल 24 साधारण बीमा कंपनियों की अगस्त में कुल सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 9.3 प्रतिशत बढ़कर 17,101.75 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 15,648.63 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा एकल आधार पर पांच स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की आलोच्य माह के दौरान सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 28 प्रतिशत बढ़कर 2,059.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अगस्त 2021 में यह 1,609.75 करोड़ रुपये थी।
संचयी आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-अगस्त अवधि में सभी 31 कंपनियों की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 18.57 प्रतिशत बढ़कर 1,02,357.29 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह 86,329.09 करोड़ रुपये थी।
Latest Business News