Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 4 वर्ग पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। ये गरीब, महिला, युवा और किसान हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बजट थीम में 5 फैक्टर्स हैं- एंप्लॉयमेंट, स्किलिंग, एमएसएमई और मिडिल क्लास। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिये बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर के लिये 1.52 लाख करोड़ का बजट का रखा गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने 9 प्राथमिकताएं तय की हैं। ये निम्न हैं:
- कृषि में उत्पादकता और लचीलापन,
- रोजगार और कौशल
- समावेशी मानव संसाधन और विकास तथा सामाजिक न्याय
- विनिर्माण सेवाएं
- शहरी विकास,
- ऊर्जा सुरक्षा
- इंफ्रास्ट्रक्चर
- नवाचार और अनुसंधान एवं विकास
- अगली पीढ़ी के सुधार
एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट
वित्त मंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिये 1.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, 'किसानों द्वारा खेती के लिए 32 क्षेत्रीय और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च उपज वाली और जलवायु लचीली किस्में जारी की जाएंगी। अगले 2 वर्षों में, 1 करोड़ किसानों को प्रमाणन और ब्रांडिंग द्वारा समर्थित प्राकृतिक खेती में शामिल किया जाएगा...।'
Latest Business News