A
Hindi News पैसा बिज़नेस Share Market Close: ऑल टाइम हाई छूकर 150 अंक की चढ़कर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा

Share Market Close: ऑल टाइम हाई छूकर 150 अंक की चढ़कर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया।

Share market- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है।

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त बढ़त देखी गई थी। एनएसई की मुख्य सूचकांक निफ्टी50 ने नया ऑल टाइम हाई 22,126 अंक बनाया। हालांकि, ये अपने उच्चतम स्तर पर टिकने में कामयाब नहीं रहा और 156 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,853 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 440 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और 217 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 45,970 अंक पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैर और स्मॉलकैप स्टॉक तीनों में ही खरीदारी दिखी। फिन सर्विस, एफएमसीजी और  निजी बैंक इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं, ऑटो, आईटी, पीएसयू, फार्मा, मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। 

गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टीसीएस, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, नेस्ले, एसबीआई, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, भारती  एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में बंद हुए। 

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। टोक्यो,शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। ताइपे, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। अमेरिका के बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए थे। डाओ में करीब एक प्रतिशत की तेजी थी। कच्चे तेल में हल्की तेजी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Latest Business News