A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस देश में कर सकेंगे भारतीय UPI का इस्तेमाल

विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस देश में कर सकेंगे भारतीय UPI का इस्तेमाल

लेख में कहा गया है कि कई देशों ने कोविन ऐप की भी प्रशंसा की है। इस ऐप को कोविड की शुरुआती अवधि के दौरान टीकाकरण के लिए विकसित किया गया था।

<p>UPI</p>- India TV Paisa UPI

नयी दिल्ली। नेपाल ने डिजिटल लेनदेन के लिए भारत द्वारा विकसित एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल शुरू किया है। एक सरकारी पत्रिका के लेख के जरिये यह जानकारी मिली है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा बृहस्पतिवार को ट्वीट किए गए लेख के मुताबिक, ‘‘इस साल की शुरुआत में भूटान ने डिजिटल लेनदेन के लिए भीम-यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन को अपनाया था।’’

लेख में कहा गया है कि कई देशों ने कोविन ऐप की भी प्रशंसा की है। इस ऐप को कोविड की शुरुआती अवधि के दौरान टीकाकरण के लिए विकसित किया गया था। अब नेपाल ने भी भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाया है। भारत में यूपीआई की शुरआत 2016 में हुई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भीम-यूपीआई लोगों के पसंदीदा भुगतान विकल्प के रूप में उभरा है। 28 फरवरी, 2022 तक इसके जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के रिकॉर्ड 452.75 करोड़ डिजिटल भुगतान किए गए हैं।

Latest Business News