A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुकेश अंबानी को 1 ही दिन में ₹14,600 करोड़ और गौतम अडानी को ₹12,900 करोड़ का फायदा, मस्क के ₹1,01,200 करोड़ डूबे

मुकेश अंबानी को 1 ही दिन में ₹14,600 करोड़ और गौतम अडानी को ₹12,900 करोड़ का फायदा, मस्क के ₹1,01,200 करोड़ डूबे

Mukesh Ambani Networth : गौतम अडानी की नेटवर्थ एक दिन में ही 1.50 अरब डॉलर यानी 12,900 करोड़ रुपये बढ़ गई। इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 76 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

गौतम अडानी और मुकेश...- India TV Paisa Image Source : FILE गौतम अडानी और मुकेश अंबानी

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी के चलते देश के दो सबसे बड़े अमीर व्यक्तियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में काफी इजाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ मंगलवार को एक ही दिन में 1.70 अरब डॉलर यानी 14,600 करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बढ़कर 92.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 1.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.86 फीसदी या 22.70 रुपये बढ़कर 1240.90 रुपये पर बंद हुआ।

गौतम अडानी की नेटवर्थ 12,900 करोड़ रुपये  बढ़ी

अंबानी के साथ ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को काफी इजाफा हुआ। गौतम अडानी की नेटवर्थ एक दिन में ही 1.50 अरब डॉलर यानी 12,900 करोड़ रुपये बढ़ गई। इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 76 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 2.70 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं।

एलन मस्क की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इससे मस्क की नेटवर्थ गिरकर 426 अरब डॉलर रह गई है। एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक 6.75 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

Latest Business News