A
Hindi News पैसा बिज़नेस केंद्र सरकार ने धान समेत इन फसलों की MSP में की बढ़ोतरी, किसानों को होगा फायदा

केंद्र सरकार ने धान समेत इन फसलों की MSP में की बढ़ोतरी, किसानों को होगा फायदा

MSP Rate Rice: किसानों के लिए केंद्र सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। आइए इस बार किन फसल की कीमतों में बदलाव किया गया है जानते हैं।

MSP rates- India TV Paisa Image Source : FILE MSP rates

MSP Rates Increased: किसानों के लिए केंद्र सरकार के तरफ से खुशखबरी आई है। लंबे समय से किसान जिसकी मांग कर रहे थे सरकार ने उसे पूरा कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2023-24 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 143 रुपये बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक बढ़ाकर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

पिछली बार 6 रबी फसलों का बढ़ा था MSP

पिछली बार सरकार ने 6 रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया था। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 110 रुपये से बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का एमएसपी 100 रुपये से बढ़कर 1735 रुपये प्रति क्विंटल, चने का MSP 105 रुपये से बढ़कर 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का MSP 500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल, सरसो का MSP 400 रुपये से बढ़कर 5450 रुपये प्रति क्विंटल वहीं, कुसुम का MSP 209 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया था। 

Latest Business News