Dhanteras: आज धनतेरस है। बाजार में जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। आज के दिन सोने की बिक्री भी अधिक होती है। निवेश की दृष्टि से Gold सबसे सुरक्षित निवेश माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि देश में सोने के प्रति छोटे से बड़े लोगों का रुझान देखने को मिलता है। सोने को संकट का साथी भी कहा जाता है।
धनतेरस पर सबसे फायदेमंद निवेश कौन?
अगर आप धनतेरस पर फायदेमंद निवेश की बात करें तो सोना एक सबसे बेहतरीन सौदा हो सकता है। किसी भी विषम परिस्थिति में सोना एक मजबूत आर्थिक स्तंभ के रुप में व्यक्ति के साथ खड़ा रहता है। अगर आपके आर्थिक हालात खराब हो जाते हैं। पैसे की तंगी आ जाती है। नौकरी चली जाती है। इनकम के साधन बंद हो जाते हैं तो घर को घर बनाए रखने में सोना एक बड़ा भाई का रोल प्ले करता है। सोना एक अच्छा रिटर्न भी देता है।
पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न
अगर बात सोने से होने वाली रिटर्न की की जाए तो सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोने ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते पांच साल में 70 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक है।
लगातार 20 सालों में शानदार प्रदर्शन
सोना ने निवेशकों को कभी भी निराश नहीं किया है। पीली धातु ने पिछले 20 वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सोना के भाव 1990 से 13 गुना और 1990 से 10 गुना और 2000 से 10 गुना अधिक हो गया है। वहीं, पिछले दो महीनों में सोने की कीमतों में 3.5% की गिरावट आई है, जो मार्च 2022 में देखे गए 55,000 रुपये के उच्चतम स्तर से इस सप्ताह लगभग 51,000 रुपये हो गया है। यानी सोने में निवेश का बेहतरीन मौका है।
Latest Business News