A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2024 में घर खरीदारों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, मोदी सरकार लाएगी नई स्कीम

Budget 2024 में घर खरीदारों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, मोदी सरकार लाएगी नई स्कीम

बजट में मोदी सरकार नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है। इसमें नया घर खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।

New Housing Scheme- India TV Paisa Image Source : FILE नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान सरकार बजट में कर सकती है।

केंद्र सरकार आगामी बजट में शहरी और मिडिल क्लास लोगों के लिए नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है। इस योजना के तहत होम लोन पर अदा की ब्याज दर पर 3 से लेकर 6 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। बजट वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी, 2024 को पेश किया जाना है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। 

60 हजार करोड़ का प्रावधान 

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम के लिए सरकार आगामी बजट में 60,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान कर सकती है। ऐसे में ये योजना उन लोगों के लिए काफी लाभदायक होगी, जो घर खरीदना चाहते हैं। सरकारी सब्सिडी मिलने के कारण घर खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। 

पीएम मोदी ने लाल किले से किया था ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 15 अगस्त,2023 को लाल किले की प्राचीर से नई स्कीम लाने का ऐलान किया था। मोदी द्वारा कहा गया था कि शहरों में रहने वाले कमजोर वर्गों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मध्यमवर्गीय परिवार अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। हम आने वाले वर्षों में एक नई योजना लेकर आ रहे हैं जिससे उन परिवारों को लाभ होगा जो शहरों में रहते हैं लेकिन किराए के मकानों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे हैं। यदि वे अपना घर बनाना चाहते हैं, तो हम उन्हें ब्याज दरों में राहत और बैंकों से ऋण में सहायता करेंगे, जिससे उन्हें लाखों रुपये बचाने में मदद मिलेगी।

अंतरिम बजट 

1 फरवरी 2024 को मोदी सरकारी की ओर से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस वर्ष चुनाव होने के कारण पूर्ण बजट चुनावी नतीजों के बाद नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा। 

Latest Business News