Mobile Broadband Internet Speed: भारत में 5जी तकनीक दस्तक दे रही है। सरकार डिजिटल इंडिया के शोर से बीच गांव गांव तक तेज इंटरनेट स्पीड का दावा कर रही है। लेकिन वास्तविकता में इंटरनेट स्पीड के मामले में हम दुनिया के देशों से बहुत पीछे हैं। अमेरिका या यूरोपीय देशों का हमसे आगे होना हमें अचरज में नहीं डालता। ये देश तो हमसे करीब 100 पायदान ऊपर हैं, लेकिन आश्चर्य तब होता है जब हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल भी हमसे इंटरनेट स्पीड के मामले में आगे निकल जाएं।
इंटरनेट स्पीड की जानकारी देने वाले ग्लोबल इंडेक्स ओकला के मुताबिक भारत में इंटरनेट की रफ्तार घटी है और हमारा देश वैश्विक रेटिंग में तीन पायदान नीचे खिसक गया है और 118वें स्थान पर आ गया है। हालत यह है कि हम आपदा ग्रस्त ईराक में इंटरनेट स्पीड हमसे 3 गुना अधिक है। ईराक में ब्रॉडबैंड की स्पीड 41.69 एमबीपीएस है, वहीं भारत में यह रफ्तार 14 MBPS ही है।
Image Source : IndiatvMobile Internet Speed
नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे हम
ओकला के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में नॉर्वे वैश्विक सूची में प्रथम स्थान पर है। दूसरी तरफ, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति में सिंगापुर को पीछे छोड़ चिली शीर्ष पर आ गया है। वहीं मोबाइल इंटरनेट की बात करें तो भारत की स्थिति पाकिस्तान और नेपाल से भी गई गुजरी है। पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड 14.63 MBPS है वहीं नेपाल में 15.03 MBPS है।
इंटरनेट स्पीड के मामले में फिसड्डी
ओकला ने बयान में कहा, ‘‘डाउनलोड गति में गिरावट के साथ वैश्विक सूची में भारत मई, 2022 में 115वें स्थान से फिसलकर जून में 118वें स्थान पर आ गया है।’’ ओकला की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जून, 2022 में 14 एमबीपीएस की मोबाइल डाउनलोड स्पीड दर्ज की है। यह मई में दर्ज 14.28 एमबीपीएस की औसत गति से भी कम है।
Image Source : IndiatvMobile Broadband Speed
ब्रॉडबैंड में बेहतर
ओकला के ग्लोबल‘स्पीड टेस्ट’ इंडेक्स के अनुसार, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति को लेकर देश के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और भारत 72वें स्थान पर पहुंच गया है। ओकला के ग्लोबल‘स्पीड टेस्ट’ इंडेक्स के अनुसार, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति को लेकर देश के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
Latest Business News