A
Hindi News पैसा बिज़नेस EV मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार मिंडा कॉर्पोरेशन, इस चीनी कंपनी के साथ हुआ समझौता

EV मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार मिंडा कॉर्पोरेशन, इस चीनी कंपनी के साथ हुआ समझौता

मिंडा कॉर्पोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा ने चीनी कंपनी के साथ हुई इस साझेदारी पर कहा, ''नई जनरेशन के ईवी सॉल्यूशन्स पेश करके, हम सफल लोकलाइजेशन प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ व्हीकल सेगमेंट में ओवरऑल किट प्राइस को बढ़ाएंगे।''

मिंडा कॉर्प ने चीनी कंपनी के साथ की साझेदारी- India TV Paisa Image Source : MINDA CORP मिंडा कॉर्प ने चीनी कंपनी के साथ की साझेदारी

ऑटोमोटिव कॉन्पोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के लिए पावर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम सॉल्यूशन्स की पेशकश के लिए चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी (Sanco Connecting Technology) के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बताते चलें कि ईवी कनेक्टिंग सिस्टम्स के मामले में चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी एक जानी-मानी कंपनी है। कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते के तहत मिंडा कॉर्प और सैन्को स्थानीय स्तर पर ईवी कनेक्टिंग सिस्टम, सॉकेट और एक्सेसरीज के साथ चार्जिंग गन असेंबली, बस बार, सेल कनेक्टिंग सिस्टम, पावर डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट्स (पीडीयू) और बैटरी डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट्स (बीडीयू) डेवलप करेंगे। 

चीनी कंपनी के साथ हुई साझेदारी पर क्या बोले आकाश मिंडा

मिंडा कॉर्पोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा ने चीनी कंपनी के साथ हुई इस साझेदारी पर कहा, ''नई जनरेशन के ईवी सॉल्यूशन्स पेश करके, हम सफल लोकलाइजेशन प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ व्हीकल सेगमेंट में ओवरऑल किट प्राइस को बढ़ाएंगे।'' सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी (गुआंगदोंग) कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन झिजियान झेंग ने कहा कि कंपनी ने अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए मिंडा कॉर्पोरेशन को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है। उन्होंने कहा, ''ये सहयोग भारत के बढ़ते ईवी बाजार में सैन्को की उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।''

बुधवार को कंपनी के शेयरों में आई 0.41 प्रतिशत की तेजी

बताते चलें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन गिरावट के बीच मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयर 2.35 रुपये (0.41%) की तेजी के साथ 573.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 558.55 रुपये के Low से 589.00 रुपये का High टच किया। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 652.90 रुपये और 52 Week Low 312.75 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 13,704.03 करोड़ रुपये है।

Latest Business News