कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में कर्नाटक दुग्ध संघ (KMF) के ‘नंदिनी’ ब्रांड के प्रोडक्ट्स को पेश किया। दिल्ली-एनसीआर में पैर जमाने के लिए नंदिनी के प्रोडक्ट्स के दाम अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में कुछ कम रखे गए हैं। सहकारी संस्था शुक्रवार से गाय के दूध से बने चार प्रकार के उत्पाद- दही और छाछ की रिटेल बिक्री करेगी। इनकी कीमतें कुछ कम होगी और ये अमूल और मदर डेयरी जैसी स्थापित दिग्गज कंपनियों को टक्कर देगी।
दिल्ली-एनसीआर में क्या होगा दूध-दही का भाव
दिल्ली-एनसीआर में गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपये प्रति लीटर, डबल टोंड दूध 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 55 रुपये प्रति लीटर और दही 74 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा जाएगा। सिद्धारमैया ने उत्पादों को पेश करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “हमारे पास राज्य में एक्स्ट्रा दूध है। केएमएफ मांड्या मिल्क यूनियन के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में रोजाना तीन से चार लाख लीटर एक्स्ट्रा दूध की मार्केटिंग करेगा।”
रोज 1 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है केएमएफ
केएमएफ फिलहाल रोजाना 1 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर है। इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का एक्स्ट्रा दूध बच जाता है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने 2500 किमी से ज्यादा दूरी तक दूध पहुंचाने की चुनौतियों को स्वीकार किया, जिसमें 50 से 54 घंटे लगते हैं। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा दूध के लिए नए बाजार तलाशने की जरूरत है और धीरे-धीरे केएमएफ दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 5 से 6 लाख लीटर दूध बेचने में सक्षम हो जाएगा।
दूध-दही की क्वालिटी का रखा जाएगा खास ध्यान
केएमएफ के चेयरमैन एल. बी. पी. भीमनायक ने कहा कि परिवहन के दौरान दूध की गुणवत्ता बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि केएमएफ ने बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर रीजन में 40 विक्रेताओं के साथ पहले ही पार्टनरशिप कर ली है।
Latest Business News