दुनिया की दिग्गज आईटी सेक्टर की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत में एक शानदार गति है, जहां लोग मल्टी-एजेंट प्रकार की तैनाती के लिए जोर दे रहे हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, नडेला ने कहा कि मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं, जिसमें हमने अपनी एज़्योर क्षमता का विस्तार करने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त निवेश किए हैं।
10 मिलियन लोगों को देगा AI ट्रेनिंग
खबर के मुताबिक, नडेला ने कहा कि कंपनी भारत में कई क्षेत्रीय विस्तार कर रही है। नडेला ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का माइक्रोसॉफ्ट का मिशन कंपनी को आगे बढ़ाता है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित करना है कि इस देश की मानव पूंजी निरंतर विस्तार करने में सक्षम हो, प्रौद्योगिकी के अपार अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सके। इसलिए हम आज अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं, जो हमने हमेशा से की है। कंपनी साल 2030 तक 10 मिलियन लोगों को एआई कौशल के लिए प्रशिक्षित करेगी।
भारत में हैं सत्य नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी मुलाकात के बाद भारत में कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार एवं निवेश योजनाओं पर खुशी जताई। भारतीय मूल के नडेला इस समय तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा- सत्य नडेला, आपसे मिलकर वास्तव में खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। आपके साथ बैठक में प्रौद्योगिकी, इनोवेश और कृत्रिम मेधा (एआई) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था।
नडेला ने इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि एआई मंच की तरफ इस बदलाव से हर भारतीय को लाभ होगा।
Latest Business News