A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी सरकार के Make in India को मिली ताकत, MG मोटर्स 4000 करोड़ के निवेश से शुरू करेगी दूसरा प्लांट

मोदी सरकार के Make in India को मिली ताकत, MG मोटर्स 4000 करोड़ के निवेश से शुरू करेगी दूसरा प्लांट

गुजरात के हलोल में स्थित अपने मौजूदा संयंत्र की क्षमता को कंपनी अगले साल तक 1.25 लाख वाहन तक पहुंचाने की दिशा में सक्रिय है।

<p>MG Motors</p>- India TV Paisa Image Source : FILE MG Motors

नयी दिल्ली। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया मिशन को एक बड़ा साथ मिल गया है। ब्रिटिश कारमेकर और भारत में अपनी हेक्टर के साथ धूम मचा चुकी एमजी मोटर्स देश में दूसरा प्लांट शुरू करने जा रही है। एमजी मोटर इंडिया इस नए प्लांट पर 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के अनुसार उसकी गुजरात समेत कई राज्यों के साथ बातचीत चल रही है। 

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत दूसरा संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। गुजरात के हलोल में स्थित अपने मौजूदा संयंत्र की क्षमता को कंपनी अगले साल तक 1.25 लाख वाहन तक पहुंचाने की दिशा में सक्रिय है। लेकिन एमजी मोटर की योजना दूसरा संयंत्र स्थापित कर इसे दो साल में तीन लाख इकाई तक पहुंचाने की है। 

छाबा ने कहा, ‘‘हलोल संयंत्र की क्षमता 1.25 लाख इकाई पर पहुंचने के बाद हमें एक और संयंत्र की जरूरत होगी। यह संयंत्र हलोल में भी हो सकता है और हम अतिरिक्त जमीन को लेकर गुजरात सरकार के संपर्क में हैं। कुछ दूसरे राज्यों ने भी इस सिलसिले में हमसे संपर्क साधा है। हमने दूसरे संयंत्र की जगह तय करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’ 

उन्होंने उम्मीद जताई कि जून के अंत तक दूसरे संयंत्र की जगह तय कर ली जाएगी। उन्होंने संयंत्र की स्थापना पर किए जाने वाले निवेश एवं उत्पादन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम इसपर करीब 4,000 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रहे हैं। हम नए संयंत्र की 1.75 लाख इकाई की क्षमता को जोड़कर इसे तीन लाख इकाई तक ले जाएंगे।’’ 

उन्होंने नए संयंत्र का निर्माण दो साल में पूरा होने की उम्मीद जताई। इसके लिए निवेश की राशि बाह्य वाणिज्यिक उधारी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये जुटाने पर विचार किया जा रहा है। एमजी मोटर ने गुजरात के हलोल में स्थित अपने इकलौते संयंत्र की क्षमता बढ़ाने पर 2,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पिछले साल की थी।

Latest Business News