नयी दिल्ली। मैक्स ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन अनलजीत सिंह ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दायर की गई एक अर्जी में लगाए गए आरोपों को 'पूरी तरह गलत' बताया है। मैक्स की तरफ से बीएसई को सोमवार को भेजे गए बयान में सिंह ने कहा कि वह एनसीएलटी में होने वाली सुनवाई के दौरान इन आरोपों को चुनौती देंगे।
सिंह ने कहा, "मामला अदालत में विचाराधीन होने की स्थिति में एनसीएलटी के समक्ष लगाए गए ये आरोप पूरी तरह गलत होने के साथ ही एक एजेंडा को भी दर्शाते हैं।" कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अनलजीत सिंह की पत्नी नीलू अनलजीत सिंह ने एनसीएलटी के समक्ष एक अर्जी लगाकर अपने पति पर होल्डिंग कंपनी से फंड दूसरी जगह भेजने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही नीलू ने मैक्स वेंचर्स इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज की जांच कराने की भी मांग की है।
उन्होंने अपने पति अनलजीत सिंह को कंपनी का निदेशक एवं शेयरधारक होने के अयोग्य घोषित करने की भी एनसीएलटी से मांग की है। एनसीएलटी इस आवेदन पर इस हफ्ते सुनवाई कर सकता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनलजीत सिंह ने कहा, "ये आरोप गलत तथ्यों एवं गलत प्रस्तुतिकरण पर आधारित हैं। हम इन्हें एनसीएलटी की सुनवाई के दौरान चुनौती देंगे।"
Latest Business News