Maruti Suzuki Q3 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कंपनी का मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले एक वर्ष पहले 2,351.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा बढ़ने की वजह एसयूवी सेगमेंट का बेहतर प्रदर्शन करना है। अक्टूबर से दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी आय में सालाना आधार पर 14.68 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 33,308.7 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पहले 29,044 करोड़ रुपये थी।
बिक्री में हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.57 प्रतिशत बढ़कर 5,01,207 यूनिट्स हो गई है। पिछले वर्ष समान अवधि में ये 4,65,911 यूनिट्स थी। इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,29,422 यूनिट्स हो गई है। वहीं, अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी द्वारा किए जाने वाले एक्सपोर्ट में 15.8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और 61,982 यूनिट्स से बढ़कर 71,785 यूनिट्स हो गया है।
EBITDA 38 प्रतिशत बढ़ा
तिमाही नतीजों में कंपनी के EBITDA में भी 38 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यह 2,833 करोड़ से बढ़कर 3,908 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी पहले के मुकाबले 1.9 प्रतिशत बढ़कर 11.7 प्रतिशत हो गया है। पहले ये 9.8 प्रतिशत था।
मारुति सुजुकी शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में उछाल देखने को मिला। यह दोपहर 3:00 बजे 1.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,147 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस कारण कंपनी का मार्केट कैप 3.19 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।
Latest Business News