दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मार्क जुकरबर्ग को एक बड़ा झटका लगा है। मार्क जुकरबर्ग की दिग्गज टेक कंपनी मेटा पर फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से जुड़ी सुरक्षा चूक के मामले में यूरोपीय कमीशन के गोपनीयता नियामक (Privacy Regulator) ने शुक्रवार को 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया। आयरिश डेटा सुरक्षा आयोग ने अपने आदेश में कहा कि उसने इस मामले की जांच के बाद अमेरिकी कंपनी मेटा पर 9.1 करोड़ यूरो यानी 10.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।
यूरोपीय कमीशन के रेगुलेटर ने साल 2019 में शुरू की थी जांच
यूरोपीय कमीशन के रेगुलेटर ने साल 2019 में इस मामले की जांच शुरू की थी। उस समय मेटा ने कमीशन को सूचना दी थी कि फेसबुक के कुछ यूजर्स के पासवर्ड अनजाने में आंतरिक रूप से संग्रहीत हो गए थे। इसका मतलब है कि उन पासवर्ड को फेसबुक के कर्मचारी आसानी से खोज सकते थे।
मेटा ने अपनी सफाई में क्या बयान दिया
आयोग के उपायुक्त ग्राहम डॉयल ने कहा कि दुरुपयोग का जोखिम देखते हुए यूजर्स के पासवर्ड को बिना किसी कोड के संग्रहीत नहीं किया जाना चाहिए। मेटा ने इस फैसले पर अपनी टिप्पणी में कहा कि सुरक्षा समीक्षा में इस 'गलती' को पकड़ लिया गया था और कंपनी ने इसे ठीक करने के लिए तत्काल कार्रवाई की थी।
पासवर्ड के गलत इस्तेमाल का सबूत नहीं
कंपनी ने बयान में कहा, "इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इन पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया था या अनुचित तरीके से उन तक पहुंच बनाई गई थी। हम इस मामले की जांच के दौरान आयरिश डेटा सुरक्षा आयोग के साथ सार्थक रूप से जुड़े रहे।"
मेटा की अलग-अलग कंपनियों पर पहले भी लग चुका है जुर्माना
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का संचालन करने वाली मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर ये ताजा जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले किशोरों के आंकड़े गलत तरीके से संभालने के लिए इंस्टाग्राम पर 40.5 करोड़ यूरो, वॉट्सऐप पर 55 लाख यूरो का जुर्माना और ट्रांसअटलांटिक आंकड़े भेजने के लिए मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना लगा है।
Latest Business News