A
Hindi News पैसा बिज़नेस Mahindra & Mahindra Q2 Result : दूसरी तिमाही में 35% बढ़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा, 37,924 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू

Mahindra & Mahindra Q2 Result : दूसरी तिमाही में 35% बढ़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा, 37,924 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू

मोटर वाहन सेगमेंट ने सर्वाधिक 2.31 लाख यूनिट्स का तिमाही कारोबार किया। यह पिछले साल की समान तिमाही से नौ प्रतिशत अधिक है। जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सर्वाधिक 1.36 लाख यूनिट्स रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा- India TV Paisa Image Source : FILE महिंद्रा एंड महिंद्रा

Mahindra & Mahindra Q2 Result : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 2,348 करोड़ रुपये था। एमएंडएम लिमिटेड ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में एकीकृत राजस्व 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 37,924 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,436 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, ‘‘हमारे व्यवसायों ने इस तिमाही में ठोस परिचालन प्रदर्शन किया है। मोटर वाहन और कृषि ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की और मुनाफे का विस्तार करते हुए बाजार नेतृत्व को मजबूत करना जारी रखा।’’

2.31 लाख यूनिट्स बिकीं

एमएंडएम के अनुसार, मोटर वाहन सेगमेंट ने सर्वाधिक 2.31 लाख यूनिट्स का तिमाही कारोबार किया। यह पिछले साल की समान तिमाही से नौ प्रतिशत अधिक है। जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सर्वाधिक 1.36 लाख यूनिट्स रही। कृषि क्षेत्र में, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 42.5 प्रतिशत के साथ अब तक की सर्वाधिक दूसरी तिमाही की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। जबकि बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत बढ़कर 92,000 यूनिट्स रही।

शेयर में गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। यह 1.24 फीसदी या 36.30 रुपये की गिरावट के साथ 2898.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस शेयर का 52 वीक हाई 3221.10 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1474.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 3,60,523.88 करोड़ रुपये बना हुआ था।

Latest Business News