मुंबई और उसके आस-पास रहने वालों के किचन में खाना पकाना शुक्रवार से थोड़ा महंगा हो गया है। दरअसल, शहर में घरों तक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने 22 नवंबर से पीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है। नई दर लागू होने के बाद अब एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत 77 रुपये हो गई है। गैस की कीमतों में बढ़ोतरी महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद की गई है। इस बढ़ोतरी का मकसद बढ़ती लागत को कम करना है।
गेल सप्लाई में कटौती का असर
खबर के मुताबिक, 16 नवंबर को, एमजीएल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और अदानी टोटल गैस लिमिटेड सहित शहरी गैस कंपनियों को गेल (इंडिया) लिमिटेड से अपने घरेलू गैस आवंटन में सप्लाई में कटौती का सामना करना पड़ा, जो 13% से 20% तक थी। दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर महानगर गैस लिमिटेड के शेयर 3.57%% बढ़कर 1,165.50 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।
अक्टूबर में भी गैस कटौती हुई थी
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अक्टूबर में भी एमजीएल के घरेलू एपीएम गैस आवंटन में कटौती की थी, और सीजीडी खिलाड़ियों ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि इस फैसले से प्रॉफिट पर असर पड़ेगा। नवंबर में गैस आवंटन में की गई लेटेस्ट कटौती से स्पॉट या आयातित एलएनजी जैसे महंगे ऑप्शन पर निर्भरता बढ़ जाती है। इससे प्रॉफिट पर दबाव पड़ता है और संभावित मूल्य वृद्धि होती है।
पीएनजी या पाइप्ड नेचुरल गैस, प्राकृतिक गैस का एक रूप है जिसे भूमिगत पाइपलाइनों के एक नेटवर्क के जरिये सीधे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं तक वितरित किया जाता है। यह एक स्वच्छ-जलने वाला फ्यूल है जो मुख्य रूप से मीथेन से बना होता है और इसे दूसरे पारंपरिक ईंधनों के लिए अधिक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प माना जाता है।
Latest Business News