A
Hindi News पैसा बिज़नेस Mahakumbh : चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए शुरू हो रही स्पेशल फ्लाइट और ट्रेन, महाकुंभ जाना चाहते हैं तो जान लें डिटेल

Mahakumbh : चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए शुरू हो रही स्पेशल फ्लाइट और ट्रेन, महाकुंभ जाना चाहते हैं तो जान लें डिटेल

Chandigarh to Prayagraj flight : कुंभ मेला फ्लाइट 13 जनवरी (हर सोमवार) को शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और शाम 6.44 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की उड़ान 15 जनवरी (हर बुधवार) को शाम 5.15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

महाकुंभ 2025- India TV Paisa Image Source : FILE महाकुंभ 2025

Chandigarh to Prayagraj flight : महाकुंभ में अब चंद दिन ही बचे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान त्रिवेणी यानी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। देशभर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अगर आप पंजाब में चंडीगढ़ के आस-पास रहते हैं और प्रयागराज जाना चाहते हैं, तो महाकुंभ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट पकड़ सकते हैं। चंडीगढ़ से इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए कुंभ मेला फ्लाइट्स 13 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। यह चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए पहली डायरेक्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

सप्ताह में एक बार होगी डायरेक्ट फ्लाइट

यह फ्लाइट सप्ताह में एक बार चलेगी। यह फ्लाइट हर सोमवार को चंडीगढ़ से रवाना होगी और हर बुधवार को प्रयागराज से चंडीगढ़ वापस आएगी। इस फ्लाइट का किराया 8000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच रहेगा। यह फ्लाइट एलायंस एयर द्वारा ऑपरेट की जाएगी। कुंभ मेला फ्लाइट 13 जनवरी (हर सोमवार) को शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और शाम 6.44 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की उड़ान 15 जनवरी (हर बुधवार) को शाम 5.15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

कितना होगा किराया

एलायंस एयर के अधिकारियों ने कहा कि एक यात्री के लिए एक तरफ का किराया 8000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होगा, क्योंकि यह फ्लेक्सी किराया कैटेगरी के अंतर्गत आता है। यह फ्लाइट 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी, जिसमें आखिरी उड़ान प्रयागराज से आएगी।

रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रयागराज के लिए एक ट्रेन भी शुरू की है। यह ट्रेन अंब अंदौरा से चलेगी और चंडीगढ़ से होकर गुजरेगी। यह 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चंडीगढ़ से चलेगी और 18, 21, 26 जनवरी तथा 10, 16, 24 फरवरी को वापस आएगी। उत्तर रेलवे ने एक फेस्टिवल स्पेशल - कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है, जो चंडीगढ़ को प्रयागराज (इलाहाबाद) से जोड़ेगी। अंब अंदौरा से फाफामऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04528/04527, जिसका नाम अंब अंदौरा कुंभ मेला स्पेशल है, 17 जनवरी को चलेगी, जो अंब अंदौरा से रात 10.05 बजे रवाना होगी और 18 जनवरी को सुबह 1.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रास्ते में यह ट्रेन ऊना, नंगल, आनंदपुर साहिब, रोपड़ और मोरिंडा में रुकेगी। यह चंडीगढ़ से सुबह 1.10 बजे रवाना होगी और 18 जनवरी को शाम 6 बजे प्रयागराज (इलाहाबाद) के फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। रास्ते में, यह ट्रेन अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी और फिर प्रयागराज (इलाहाबाद) के फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन 18 जनवरी को रात 10.30 बजे वापसी यात्रा शुरू करेगी और 19 जनवरी को दोपहर 1.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें एसी कोच, स्लीपर क्लास कोच और जनरल क्लास कोच शामिल हैं। इसमें 6 एसी कोच, 8 स्लीपर क्लास कोच और दो जनरल कोच होंगे।

Latest Business News