A
Hindi News पैसा बिज़नेस झटपट मैगी का स्वाद हुआ महंगा, अब 12 नहीं इतने रुपये में मिलेगा छोटा पैक

झटपट मैगी का स्वाद हुआ महंगा, अब 12 नहीं इतने रुपये में मिलेगा छोटा पैक

अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 9.4% अधिक चुकाना होगा।

<p>Maggi</p>- India TV Paisa Image Source : NESTLE Maggi

Highlights

  • मैगी नूडल्स ने भी महंगाई का तगड़ा झटका दिया है
  • मैगी के सभी पैक्स की कीमतों में 9 से 16% का इजाफा
  • गी का 70 ग्राम का छोटा पैक 12 रुपये की जगह 14 रुपये में

दूध के बाद अब मैगी नूडल्स ने भी महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। नेस्ले ने मैगी के सभी पैक्स की कीमतों में 9 से 16% का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने मैगी के छोटे पैक की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब मैगी का 70 ग्राम का छोटा पैक 12 रुपये की जगह 14 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने बड़े पैक्स की कीमतों में भी इजाफा किया है। 

नेस्ले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रुपए यानी 12.5% बढ़ दई गई है। जबकि अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाना होगा। इस हिसाब से इसका दाम 9.4% बढ़ा है। 

नेस्ले की कॉफी भी महंगी

अब आपको कॉफी की चुस्कियां भी महंगी पड़ेंगी। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं। वहीं 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5% महंगा हो गया है। इसके लिए 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए चुकाना होगा। इसके साथ ही 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाना होगा। मैगी और कॉफी के साथ ही नेस्ले ने मिल्क की कीमत भी बढ़ा दी है। कंपनी A+ नाम से मिल्क पेश करती है। पहले 1 पहले इसके लिए 75 रुपए चुकाने पड़ते थे जबकि अब 78 रुपए देने होंगे।

Latest Business News