नयी दिल्ली। भारत में बने दमदार और विश्वसनीय प्रोडक्ट जल्द ही ब्रिटेन में चीनी सामानों को टक्कर देते दिखेंगे। भारत और ब्रिटेन आपस में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यदि ऐसा संभव हुआ तो भारतीय प्रोडक्ट ब्रिटेन में सस्ते मिलेंगे। इसका सीधा फायदा भारतीय निर्यातकों को होगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत की औपचारिक शुरुआत के लिए यहां ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। दोनों पक्ष, भारत और ब्रिटेन को लाभ पहुंचाने वाले पारस्परिक हित के विभिन्न व्यापार अवसरों पर चर्चा करेंगे।
गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की शुरुआत के लिए ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से मुलाकात की।’’ इस समझौते का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देने के अलावा, वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को उदार बनाना और सीमा शुल्क को कम करना है। भारत की ओर से 2020-21 में ब्रिटेन को निर्यात 8.15 अरब डॉलर रहा और ब्रिटेन से यहां पर आयात 4.95 अरब डॉलर रहा।
Latest Business News