A
Hindi News पैसा बिज़नेस LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर आज फिर इतने रुपये महंगा, जानिए, आप अपने शहर के दाम

LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर आज फिर इतने रुपये महंगा, जानिए, आप अपने शहर के दाम

गौरतलब है कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अगर बात करें 15 दिसंबर, 2020 की तो दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 694 रुपये था।

<p>LPG Cylender</p>- India TV Paisa Image Source : FILE LPG Cylender

LPG Price Hike: गृहणियों पर आज फिर एक बार महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज फिर बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में रसोई गैस के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 999.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अगर बात करें 15 दिसंबर, 2020 की तो दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 694 रुपये था। इससे आप खुद अंदाजा लगा सकता है कि किस तरह दाम बढ़े हैं। 

 

शहर  पुराने दाम नए दाम 
दिल्ली 1003.00 रुपये 1003.00 रुपये
कोलकाता  1029.00 रुपये 1029.00 रुपये
मुंबई  1002.50 रुपये 1002.50 रुपये
चेन्नई  1018.50 रुपये 1018.50 रुपये

इस साल तीन बार बढ़ोतरी

 रसोई गैस सिलेंडर के दाम इस साल तीन बार बढ़ चुकी है। 19 मई से पहले 7 मई को 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 999.50 रुपये हो गई थी, जबकि इससे पहले दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये थी। उससे पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च को 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में 21 मार्च तक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये थी, जो 22 मार्च को बढ़कर 949.50 रुपये हो गई थी।

Latest Business News