LPG Cylinder Price: आसमान छूती महंगाई के बीच अच्छी खबर आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई को 19 किलो वाले कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कमी की गई है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये की कमी प्रति सिलेंडर पर दाम कम किये गए है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती की है। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बाहर खाने-पीने वालों को मिलेगी राहत?
तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में राहत देने का सीधा फायदा उन लोगों को मिल सकता है जो बाहर होटल में खाना खाते हैं। इस साल करीब 350 रुपये तक कीमतें बढ़ने से होटलों ने रोटी से लेकर दाल और सब्जी तक के दाम बढ़ा दिए थे। कीमतों में कटौती के बाद देखना होगा कि होटल के मेन्यू में कुछ बदलाव होता है कि नहीं।
देश के अलग-अलग शेयर में ये रहे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 2021 रुपये
लखनऊ- 2130.50
आगरा- 2070.50
पटना- 2272
चंडीगढ़- 2040
लद्दाख- 2606.50
डिब्रूगढ़- 2083.50
अंडमान निकोबार- 2442
विशाखापट्टनम- 2087.50
Latest Business News