A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC ने इस कंपनी में बेच दी इतनी हिस्सेदारी, जानें अब कितनी रह गई बाकी, जानें पूरी बात

LIC ने इस कंपनी में बेच दी इतनी हिस्सेदारी, जानें अब कितनी रह गई बाकी, जानें पूरी बात

एलआईसी की एनएमडीसी के वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में हिस्सेदारी 22,31,79,025 शेयरों से घटकर 16,40,59,791 शेयर रह गई है, जो कुल वोटिंग पूंजी का 7.6 प्रतिशत है।

एलआईसी टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच चुकी है।- India TV Paisa Image Source : FILE एलआईसी टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच चुकी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बेच दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, हिस्सेदारी बिक्री के बाद, सरकारी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 7.6 प्रतिशत से घटकर 5.6 प्रतिशत रह गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एलआईसी ने शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में हिस्सेदारी घटी

खबर के मुताबिक, बीमा कंपनी ने सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक सीरीज के जरिये एनएमडीसी में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर या 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। एलआईसी की एनएमडीसी के वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में हिस्सेदारी 22,31,79,025 शेयरों से घटकर 16,40,59,791 शेयर रह गई है, जो कुल वोटिंग पूंजी का 7.6 प्रतिशत है। बीते महीने एलआईसी ने कहा था कि उसने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.88 प्रतिशत कर दी है।

कंपनी टाटा पावर में भी बेच चुकी है हिस्सेदारी

शुक्रवार को एनएमडीसी के शेयर बीएसई पर 2.91 प्रतिशत गिरकर 233.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इससे पहले एलआईसी टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच चुकी है। टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है।

एलआईसी का शुद्ध लाभ इस तिमाही में गिरा

एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.8 प्रतिशत गिरकर 7,621 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 7,925 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय सितंबर तिमाही में 1,19,901 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,07,397 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में बीमा कंपनी की अन्य आय लगभग आधी होकर 145 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 248 करोड़ रुपये थी।

Latest Business News