A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC Mutual Fund ने बनाया बिजनेस बढ़ाने का ये बड़ा प्लान, सीईओ रवि झा ने शेयर की कंपनी की स्ट्रेटजी

LIC Mutual Fund ने बनाया बिजनेस बढ़ाने का ये बड़ा प्लान, सीईओ रवि झा ने शेयर की कंपनी की स्ट्रेटजी

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने जुलाई 2023 में 133 करोड़ रुपये में आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया था। रवि कुमार झा ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी का प्लान बताते हुए कहा कि वे एक फंड हाउस पर विचार कर रहे हैं और फंड हाउस खरीदने के लिए कंपनी के पास पैसों की कोई समस्या नहीं है।

बिजनेस बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है एलआईसी म्यूचुअल फंड- India TV Paisa Image Source : LIC MUTUAL FUND बिजनेस बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है एलआईसी म्यूचुअल फंड

देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC की म्यूचुअल फंड कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। एलआईसी म्यूचुअल फंड अपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (AUM) को बढ़ाने के लिए विलय और अधिग्रहण के जरिए विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने एलआईसी म्यूचुअल फंड की प्लानिंग को लेकर खास जानकारी साझा की है।

जुलाई 2024 तक एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास था 33,000 करोड़ रुपये का एयूएम

बताते चलें कि जुलाई 2024 तक एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास 33,000 करोड़ रुपये का एयूएम था। एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रवि कुमार झा ने कहा, ''हम अब विलय और अधिग्रहण के जरिए ग्रोथ के रास्ते तलाश रहे हैं। कंपनी किसी एक फंड हाउस को खरीदने की तलाश में है और इस योजना पर काम किया जा रहा है।''

जुलाई 2023 में कंपनी ने 133 करोड़ रुपये में खरीदा था आईडीबीआई म्यूचुअल फंड 

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने जुलाई 2023 में 133 करोड़ रुपये में आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया था। रवि कुमार झा ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी का प्लान बताते हुए कहा कि वे एक फंड हाउस पर विचार कर रहे हैं और फंड हाउस खरीदने के लिए कंपनी के पास पैसों की कोई समस्या नहीं है।

ब्रांच नेटवर्क बढ़ाने पर भी काम कर रही है कंपनी

एलआईसी म्यूचुअल फंड इसके साथ ही अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए देशभर में ब्रांच नेटवर्क को मजबूत करने की भी योजना पर काम कर रही है। सीईओ रवि कुमार झा ने कहा, ''फिलहाल हमारी 36 ब्रांच हैं। चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस संख्या को बढ़ाकर 50 करने की योजना है।'' 

इक्विटी फंड मैनेजमेंट टीम को भी ताकतवर बनाने की चल रही प्रक्रिया

एलआईसी म्यूचुअल फंड भी अपने ऐप को जीरोधा और अपस्टॉक्स जैसे बाकी ट्रेडिंग ऐप के साथ एकीकृत कर डिजिटल बदलाव पर भी काम कर रहा है। कंपनी के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ ने कहा कि एलआईसी म्यूचुअल फंड अपने इक्विटी फंड मैनेजमेंट टीम को भी मजबूत करने की प्रक्रिया में है।

Latest Business News