भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा है। बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किय है। इससे पहले भी कंपनी ने 4 रुपये प्रति स्टॉक डिविडेंड घोषित किया था।
एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व पित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी। कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था।
सुमितोमो केमिकल का मुनाफा 52 प्रतिशत बढ़ा
सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52 प्रतिशत बढ़कर 109.89 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72.12 करोड़ रुपये था। एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 700.90 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 668.05 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 502.20 करोड़ रुपये से घटकर 369.74 करोड़ रुपये रह गया।
बेस्ट एग्रोलाइफ का घाटा बढ़कर 72.49 करोड़
कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 72.49 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 8.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 46.68 प्रतिशत घटकर 135.39 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में संयंत्र हैं। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 106 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 192 करोड़ रुपये था।
Latest Business News