LIC IPO के लिए बोली लगाने की समय सीमा समाप्त हो गई है। बीएसई पर उपब्लध जानकारी के मुताबिक, LIC IPO को पॉलिसी होल्डर की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पॉलिसी होल्डर से आईपीओ के लिए 6.09 गुना बोली प्राप्त हुई है। यह सबसे अधिक है। वहीं, बोली लगाने में दूसरे नंबर पर कर्मचारी रहे हैं। कर्मचारी की ओर से 4.38 गुना बोली प्राप्त हुई है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी की तरफ से की गई 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश के मुकाबले सोमवार शाम तक 47,82,68,325 बोलियां मिली।
Image Source : FileLIC
4 मई को खुला था आईपीओ
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 4 मई को खुला था। एलआईसी ने निर्गम के लिए शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया था। इसमें मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए थे। खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई थी।
Latest Business News