A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दरें 0.60 प्रतिशत बढ़ाई, होम लोन की बढ़ेगी EMI

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दरें 0.60 प्रतिशत बढ़ाई, होम लोन की बढ़ेगी EMI

<p>LIC</p>- India TV Paisa Image Source : FILE LIC

Highlights

  • आवास ऋण पर ब्याज दर अब 7.50 प्रतिशत से शुरू होगी
  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद
  • हाल ही में कई सरकारी और निजी बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाईं

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अपनी प्रमुख आवासीय ऋण ब्याज दर (एलएचपीएलआर) 0.60 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दी है। एलआईसी एचएफएल ने सोमवार को कहा कि इस वृद्धि के साथ आवास ऋण पर ब्याज दर अब 7.50 प्रतिशत से शुरू होगी। नयी ब्याज दरें 20 जून, 2022 से प्रभावी है। एलएचपीएलआर दरअसल मानक ब्याज दर है जिससे एलआईसी एचएफएल के ऋणों की ब्याज दर जुड़ी हुई है। एलआईसी एचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ब्याज दरों में बढ़ोतरी बाजार में मौजूदा स्थिति के अनुरूप है। अगर ऐतिहासिक रूप से तुलना की जाए तो दरें अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी स्तर पर हैं। इसलिए, आवास ऋण की मांग में निरंतरता बने रहने की उम्मीद है।

इससे पहले एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ाई थी 

हाल ही में देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने र कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। बैंक ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया था। यह पहले 6.65 प्रतिशत थी। इसके अलावा आवास ऋण देने वाली देश की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी एचडीएफसी लि.ने खुदरा प्रधान ऋण दर आधा प्रतिशत बढ़ा दी थी।  इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी रेपो दर आधारित ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया था। इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि बैंक ने रेपो आधारित उधारी दर (आरएलएलआर) बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दी है।

Latest Business News