A
Hindi News पैसा बिज़नेस L&T Finance का रूरल बिजनेस 25,000 करोड़ के पार, 1.4 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं को मिला कर्ज

L&T Finance का रूरल बिजनेस 25,000 करोड़ के पार, 1.4 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं को मिला कर्ज

कंपनी 14 राज्यों में 1,700 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सफल रही है। कंपनी के लिए वृद्धि वाले प्रमुख भौगोलिक क्षेत्र बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा आदि रहे हैं।

L&T Finance - India TV Paisa Image Source : FILE एलएंडटी फाइनेंस

प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) का ग्रामीण इलाकों में कारोबार वित्तपोषण का कुल आकार 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। एलटीएफ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह उपलब्धि ग्रामीण उद्यमियों और छोटे कारोबार मालिकों को सशक्त बनाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वास्तव में ऐसे लोग ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वित्तीय समावेशन और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान देते हुए एलटीएफ का ग्रामीण कारोबार ग्रामीण समुदाय को सुलभ और किफायती वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में अग्रणी रहा है। 

ग्रामीण भारत में बिजनेस वूमन बनाने पर जोर 

अपनी स्थापना के बाद से, कंपनी ने 1.4 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिला उद्यमियों को कर्ज दिया है, जिससे उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने और विस्तार करने और अंततः वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने में सशक्त बनाया गया है। इससे ग्रामीण भारत में बिजनेस वूमन बनाने का सपना पूरा करने में मदद मिली है। इसके अलावा, कंपनी 14 राज्यों में 1,700 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सफल रही है। कंपनी के लिए वृद्धि वाले प्रमुख भौगोलिक क्षेत्र बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा आदि रहे हैं। इन बाजारों में निरंतर और मजबूत ग्राहक रुचि के कारण वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। 

कारोबार के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर

इस मौके पर एलटीएफ के रूरल बिजनेस फाइनेंस की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोनिया कृष्णकुट्टी ने कहा, “25,000 करोड़ रुपये के आकार तक पहुंचना हमारे कारोबार के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारी सफलता डेटा-संचालित दृष्टिकोण पर आधारित है, जो हमें प्रभावी ऋण निर्णय लेने में सक्षम बनाती है।” पिछले वित्त वर्ष के लिए एलटीएफ के खुदरा खंड का आकार 80,037 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Latest Business News