A
Hindi News पैसा बिज़नेस Kisan Diwas 2024: किसानों के लिए सरकार चलाती है ये 6 बेहतरीन स्कीम, जानें कैसे लें लाभ

Kisan Diwas 2024: किसानों के लिए सरकार चलाती है ये 6 बेहतरीन स्कीम, जानें कैसे लें लाभ

केंद्र सरकार देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कृषि क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई वेलफेयर स्कीम चला रही है। इन स्कीम का उद्देश्य किसानों को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाना है।

Kisan Diwas - India TV Paisa Image Source : FILE किसान दिवस

भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि किसान दिवस देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। किसान दिवस के उपलक्ष्य में आज हम केंद्र सरकार की ओर से देशभर के किसानों के लिए चलाई जा रही 10 वेलफेयर स्कीम के बारे में बता रहे हैं। अगर आप खुद किसान हैं या किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो इन स्कीम का फायदा ले सकते हैं। 

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN): केद्र सरकार द्वारा 2019 में किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई थी। इस स्कीम के तहत देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय सहायता हस्तांतरित किया जाता है। 

2.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY): इस स्कीम का उद्देश्य सबसे कमजोर किसान परिवारों को सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 18 से 40 साल के किसान 55 रुपये से 200 रुपये मासिक योगदान करने पर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। 

3.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY): इस स्कीम के तहत किसानों को बुवाई से कटाई तक फसलों की सुरक्षा के लिए बीमा प्रदान की जाती है। इससे किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई में मदद मिलती है। 

4. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (NBHM): मधुमक्खी पालन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के समग्र प्रचार और विकास तथा "मीठी क्रांति" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। मधुमक्खी पालक किसान इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। 

5. नमो ड्रोन दीदी: सरकार ने हाल ही में नमो ड्रोन दीदी स्कीम शुरू की है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्कीम का लक्ष्य गांव में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। 

6. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC): सरकार की यह स्कीम ?किसानों को उनकी खेती से जुड़ी आवश्यकताओं के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है। सरकार किसानों को 2% की ब्याज छूट और 3% का समय पर रीपेमेंट प्रोत्साहन प्रदान करती है, जिससे उन्हें 4% प्रति वर्ष की बहुत रियायती दर पर लोन मिलता है। 

Latest Business News