A
Hindi News पैसा बिज़नेस ₹3000 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाया जेपी एसोसिएट्स, ICICI Bank को अब ट्रांसफर करेगा इतनी हिस्सेदारी

₹3000 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाया जेपी एसोसिएट्स, ICICI Bank को अब ट्रांसफर करेगा इतनी हिस्सेदारी

JP Group द्वारा आईसीआईसीआई बैंक को कर्ज न चुकाने की एवज में अपनी फ्लैगशिप कंपनी जेपी एसोसिएट्स में 18.9 प्रतिशत हिस्सेदारी ट्रांसफर करेगा। इसे लेकर दोनों के बीच एक म्यूचुअल एग्रीमेंट हुआ है।

JP Associates - India TV Paisa Image Source : PTI JP

कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स ने कर्ज में डिफॉल्ट करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक से समझौता किया है। इसके मुताबिक कंपनी बैंक को 18.9 करोड़ रुपये के शेयर ट्रांसफर करेगी। कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी गई। 

बता दें, जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म जेपी एसोसिएट्स के 18.93 करोड़ शेयर्स आईसीआईसीआई बैंक के पास पहले से ही गिरवी रखे हुए थे। आईसीआईसीआई बैंक का जेपी एसोसिएट्स पर कर्ज करीब 3000 करोड़ रुपये था। 

आईसीआईसीआई बैंक से हुआ समझौता 

एक्सचेंज फाइलिंग में जेपी एसोसिएट्स की ओर से कहा गया कि कंपनी की ओर से लगातार कर्ज कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनी ने एक म्यूचुअल एग्रीमेंट में आईसीआईसीआई बैंक को 18,93,16,992 शेयर्स ट्रांसफर करने का फैसला किया है। हालांकि, शेयर्स किस कीमत पर ट्रांसफर किए गए हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा कि यह हिस्सेदारी के हस्तांतरण से एक दिन पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी के ट्रेडिंग मूल्य पर आधारित होगा।

जेपी एसोसिएट्स ने 4258 करोड़ के लोन पर किया डिफॉल्ट  

जेपी एसोसिएट्स की ओर से 31 अक्टूबर को शेयर बाजार को जानकारी दी गई थी कि कंपनी ने 4,258 करोड़ के लोन पर डिफॉल्ट कर दिया है। इसमें 1,733 करोड़ रुपये का मूल और 2,525 करोड़ रुपये का मूल शामिल है। जेपी एसोसिएट्स पर कुल 29,272 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे कंपनी की ओर से 2037 तक चुकाया जाना है। इसमें से 31 अक्टूबर, 2023 को 4,258 करोड़ रुपये के बकाया पर डिफॉल्ट किया गया था। 

जेपी एसोसिएट्स का शेयर 

जेपी एसोसिएट्स का शेयर बुधवार को 4.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। दोपहर एक बजे तक के कारोबार में शेयर ने 20.65 के उच्चतम स्तर और 19.75 के न्यूनतम स्तर को छुआ था।

Latest Business News