महावीर जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.79 अंक की मजबूती के साथ 59,278.23 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 48.05 अंक की तेजी के साथ 17,446.10 अंक पर पहुंच गया है। आज बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का स्टाॅक करीब 3 फीसदी उछलकर 5999 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सेंसक्स में शामिल स्टाॅक्स की बात करें तो मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो एशियाई बाजारों में निक्केई और हेंगसेंग करीब 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कोस्पी करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 की चाल
Image Source : NSEशुरुआती कारोबार में निफ्टी50 की चाल
निफ्टी50 में शामिल टाॅप 5 गेनर और लूजर
13 कंपनियों के शेयर लाभ में
सेंसेक्स में, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस समेत 13 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 17 शेयर नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ जबकि यूरोप के बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.44 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे। वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी के शेयरों में 32 लाभ में जबकि 18 नुकसान में रहे। महावीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 321.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Image Source : NSEनिफ्टी50 में शामिल टाॅप 5 गेनर और लूजर
Latest Business News