A
Hindi News पैसा बिज़नेस बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

शॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। मौत के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

John Shaw, husband of Biocon chief Kiran Mazumdar Shaw,...- India TV Paisa Image Source : FIEL John Shaw, husband of Biocon chief Kiran Mazumdar Shaw, passes away

बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन बेंगलुरु, 24 अक्टूबर (भाषा) बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 73 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि शॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। मौत के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

किरण शॉ के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''अत्यंत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया।'' इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी वी मोहनदास पई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''किरण मजूमदार-शॉ के पति जॉन शॉ का निधन हो गया है। एक असाधारण व्यक्ति, बेहद सज्जन, स्नेही, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मददगार, भारत से प्यार करने वाले, भारत निर्माण में योगदान करने वाले जॉन! हम आपको याद करेंगे, ओम शांति।''

शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे। उन्होंने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था। वह मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे। 

Latest Business News