A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jamnagar Refinery को पूरे हुए 25 साल, AI इंफ्रास्ट्रक्चर होगा डेवलप, ईशा अंबानी ने कहा- 'खुश होंगे दादाजी'

Jamnagar Refinery को पूरे हुए 25 साल, AI इंफ्रास्ट्रक्चर होगा डेवलप, ईशा अंबानी ने कहा- 'खुश होंगे दादाजी'

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने भी इस मौके पर कहा कि हम जामनगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए कमिटेड हैं।

ईशा अंबानी और आकाश...- India TV Paisa Image Source : FILE ईशा अंबानी और आकाश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्री की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी-पीरामल ने कार्यक्रम में मौजूद अपने परिजनों और रिफाइनरी के कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के सपने को पूरा करने के लिए पूरे मन से काम किया है। जामनगर रिफाइनरी की परिकल्पना धीरूभाई अंबानी ने की थी, जिसे मुकेश अंबानी आगे लेकर गए।

'आज के जामनगर को देखकर खुश होंगे दादाजी'

ईशा अंबानी ने कहा, 'आज हम जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो मैं अपने दादाजी की मौजूदगी को महूसस कर रही हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही हूं। आज के जामनगर को देखकर मेरे दादाजी को बहुत गर्व होता होगा। यह रिफाइनरी उनका सपना थी और यह सपना उनके दिल में बसता था।'

'मेरे पिता के लिए कर्तव्य से बड़ा कुछ नहीं'

ईशा अंबानी ने आगे कहा, 'मैंने अपने पिता मुकेश भाई अंबानी को उनके पिता धीरूभाई अंबानी के सपने को अटूट समर्पण के साथ साकार करते हुए देखा है। मेरे पिता मुकेशभाई एक दूरदर्शी और दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति हैं। उनके लिए अपने पिता के सपनों से बढ़कर कुछ नहीं है। मेरे पिता के लिए अपने कर्तव्य से बड़ा कुछ नहीं है।'

जामनगर में डेवलप होगा AI इंफ्रास्ट्रक्चर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि हम जामनगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए कमिटेड हैं। हम इसे दुनिया के टॉप ब्रांड्स के बीच लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं ईशा और अनंत के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ के लिए साथ में काम करने के लिए कमिटेड हूं। जामनगर रिलायंस फैमिली का एक आभूषण है।'

Latest Business News