A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market में लिस्ट हुई जम्मू-कश्मीर की ये कंपनी, शुरुआती कारोबार में आया उछाल

Stock Market में लिस्ट हुई जम्मू-कश्मीर की ये कंपनी, शुरुआती कारोबार में आया उछाल

SRM Contracts Listing: जम्मू-कश्मीर की इन्फ्रा कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर मामूली प्रीमियम पर हुई है।

SRM Contracts- India TV Paisa Image Source : SRM CONTRACTS SRM Contracts

जम्मू कश्मीर के मुख्यालय वाली कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 210 रुपये के मुकाबले 2.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ  215.25 रुपये प्रति शेयर पर एनएसई पर हुई है। वहीं, बीएसई पर एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर 7.14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 225 रुपये प्रति शेयर पर हुई। 

बता दें,एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्टिंग अनुमान से काफी कमजोर हुई है। ग्रे मार्केट में इसके आईपीओ का जीएमपी 95 रुपये यानी करीब 45 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा था, जिसके कारण एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर मजबूत मानी जा रही थी।  

लिस्टिंग के बाद उछाल 

एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर में एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के बाद उछाल देखा गया। खबर लिखे जाने तक शेयर एनएसई पर 16 रुपये या 7.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 226 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। बीएसई पर एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर 12.48 प्रतिशत या 26.20 रुपये बढ़कर 236.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। 

आईपीओ को मिला बंपर रिस्पॉन्स 

एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स के आईपीओ को शेयर बाजार से बंपर रिस्पॉन्स मिला था। इसका आईपीओ 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके पब्लिक इश्यू का साइज 130 करोड़ रुपये का था। एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स का प्राइस बैंड 200 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रति शेयर था। 

एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार 

एसआरएम कॉन्ट्रैक्ट्स एक इन्फ्रा कंपनी है। यह सकड़, टनल और इन्फ्रा से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स करती है। कंपनी की ऑर्डर बुक 1,199.32 करोड़ रुपये की है। वित्त वर्ष 2021 से लेकर 2023 के बीच इसमें 177 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह  जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का दृष्टिकोण माना जा रहा है। जहां कई नए इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसका फायदा सीधे इस कंपनी को होगा। 

Latest Business News