A
Hindi News पैसा बिज़नेस IPO Watch 2022: टूटते बाजार में कैंपस के आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया 34% का शानदार रिटर्न

IPO Watch 2022: टूटते बाजार में कैंपस के आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया 34% का शानदार रिटर्न

कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ को 51.75 गुना अभिदान मिला था। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 3,36,25,000 शेयरों की पेशकश पर 1,74,02,02,110 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थी।

<p>IPO</p>- India TV Paisa Image Source : FILE IPO

IPO Watch 2022: खेलकूद के जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के आईपीओ में निवेश करने वालों निवेशकों के चेहरे पर आज खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, टूटते बाजार में कंपनी के आईपीओ की अच्छी शुरुआत रही है। कंपनी के शेयर को 292 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 23 प्रतिशत से अधिक की बढ़त मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद 12:45 बजे तक शेयर 34% की शानदार बढ़त के साथ 393 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

एनएसई पर भी धमाकेदार शुरुआत 

एनएसई पर शेयर 360 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य की तुलना में 23.28 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ को पिछले महीने 51.75 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 278 से 292 रुपये प्रति शेयर रखा था। गौरतलब है कि कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ को 51.75 गुना अभिदान मिला था। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 3,36,25,000 शेयरों की पेशकश पर 1,74,02,02,110 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 152.04 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 22.25 गुना और खुदरा निवेशक श्रेणी में 7.68 गुना अभिदान मिला। कंपनी ने अपने आईपीओ में कुल 4,79,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की थी। 

Latest Business News