A
Hindi News पैसा बिज़नेस IOC प्रेसीडेंट थॉमस बाच पहुंचे मुकेश अंबानी के एंटीलिया, नीता अंबानी ने आरती उतार कर किया स्वागत

IOC प्रेसीडेंट थॉमस बाच पहुंचे मुकेश अंबानी के एंटीलिया, नीता अंबानी ने आरती उतार कर किया स्वागत

आपको बता दें कि भारत करीब 40 सालों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। यह सत्र मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर में आयोजित होगा। यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वां सत्र होगा। थॉमस बाच को नीता अंबानी ने खुद अपने हाथों से आरती उताकर स्वागत किया। इसके बाद बाच मुकेश अंबानी से भी मिले।

थॉमस बाच की आरती उतारती नीता अंबानी - India TV Paisa Image Source : FILE थॉमस बाच की आरती उतारती नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में अपने आवास पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच की मेजबानी कल की। बाख 15-17 अक्टूबर के बीच होने वाले 141वें आईओसी सत्र में भाग लेने के लिए मुंबई में हैं। 

आपको बता दें कि भारत करीब 40 सालों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। यह सत्र मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर में आयोजित होगा। यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वां सत्र होगा। थॉमस बाच को नीता अंबानी ने खुद अपने हाथों से आरती उताकर स्वागत किया। इसके बाद बाच मुकेश अंबानी से भी मिले। 

थॉमस बाच को तिलक लगाती नीता अंबानी 

Image Source : Fileथॉमस बाच और नीता अंबानी

एंटीलिया में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से मिलते थॉमस बाच

Image Source : Fileमुकेश अंबानी और नीता अंबानी से मिलते थॉमस बाच

 

Latest Business News