IOB FD rates: रेपो रेट में बढ़ोतरी को लेकर कई लोग आशंकाएं जता रहे थे। आरबीआई के तरफ से इसे नहीं बढ़ाने के बाद से ही EMI देने वाले लोग निश्चिंत हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से ब्याज की दरों में कटौती के अलावा बढ़ोतरी भी की गई है। 3 महीने से ज्यादा के लिए अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो IOB FD rates 8% तक है। इसके अलावा 444 दिनों के लिए एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की गई है। बेहतर ब्याज दर के लिए जानें IOB FD rates के बारे में।
3 महीने से 1 साल के लिए IOB FD rates
इंडियन ओवरसीज बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट में आप 7 दिनों के लिए भी निवेश कर सकते हैं। IOB FD rates की बात करें तो 3 महीने से कम अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें कम की गई है। 7-29 दिन के लिए 4%, 30-45 दिनों के लिए 4.25%, 46-60 दिनों के लिए 4.25%, 61-90 दिनों के लिए 4.25% की दर से ब्याज ले सकेंगे। इसके अलावा अगर आप अधिक ब्याज लेना चाहते हैं तो IOB FD rates 91-179 दिनों के लिए 4.5, 180-269 दिनों के लिए 4.95%, 270 दिनों के लिए 5.35% और 1-2 साल की एफडी पर 6.50% ब्याज ले सकते हैं।
444 दिन की स्पेशल एफडी IOB FD rates
IOB FD rates में बढ़ोतरी होने के साथ ही एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट की भी शुरुआत की गई है। ये 444 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट है। इसमें निवेश करने के बाद लगभग 7.25 पर्सेंट की ब्याज दर से बेहतर रिटर्न ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिक के लिए IOB FD rates 8% तक है। इनमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं। अगर आपके परिवार में भी कोई वरिष्ठ नागरिक हैं तो उनके नाम पर 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर बेहतर रिटर्न लेने का अवसर है।
IOB FD rates के अलावा सेविंग अकाउंट पर भी उठाएं लाभ
अगर आप किसी भी रकम को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए सेविंग अकाउंट एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। IOB FD rates के अलावा आईओबी सेविंग अकाउंट में पैसे रखकर आप लगभग 2.90% की दर से ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। सेविंग अकाउंट में 2500000 रुपये से 1 करोड़ की रकम पर 2.75% ब्याज दर है। इससे अधिक रकम होने पर आप 2.90% की दर से ब्याज का लाभ उठा सकेंगे।
Latest Business News