अडाणी ग्रुप के निवेशक सो जाएं चैन की नींद, अभी-अभी कंपनी ने खुश करने वाली दी यह अच्छी खबर
अडाणी समूह बंदरगाह से लेकर हवाई अड्डा, बिजली उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण, खाद्य तेल से लेकर एफएमसीजी उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और सीमेंट क्षेत्रों में कार्यरत है।
अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा अडाणी ग्रुप पर हेराफेरी का आरोप लगाने के बाद समूह की कंपनियों में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला था। कंपनियों के शेयरों में बड़ी बिकवाली आई थी। शेयर के भाव आसमान से जमीन पर आ गए थे। हालांकि, बाद में अडाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया था। सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी से भी ग्रुप को राहत मिली थी। इसके बाद से शेयर में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। अब एक और अच्छी खबर आ गई है। मंगलवर को अडाणी समूह ने बताया कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों का बीते वित्त वर्ष 2022-23 का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) 36 प्रतिशत बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये रहा है। आपको एबिटा का मतलब होता है, अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन। यानी कंपनी को कर चुकाने और विमूल्यन से पहले हुआ लाभ। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूती का पता चलता है। इसके साथ ही अडाणी समूह ने बयान में कहा कि निकट भविष्य में पुनर्वित का कोई जोखिम नहीं है और न ही नकदी की जरूरत है। इससे पता चलता है कि ग्रप पर कोई संकट नहीं है।
ग्रुप पर इतने लाख रुपये का कर्ज
अडाणी समूह बंदरगाह से लेकर हवाई अड्डा, बिजली उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण, खाद्य तेल से लेकर एफएमसीजी उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और सीमेंट क्षेत्रों में कार्यरत है। बयान में कहा गया है कि समूह पर 31 मार्च, 2023 तक शुद्ध रूप से 1.86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने बीते वित्त वर्ष में 2,422 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये रही।
समय से पहले कर्ज का भुगतान किया था
अडाणी समूह ने सोमवार को बताया था कि उसने पूर्व-भुगतान कार्यक्रम के तहत कुल 2.65 अरब डॉलर मूल्य का कर्ज चुका दिया है। अडाणी समूह ने अपने एक क्रेडिट नोट में कहा कि उसने अपनी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का पूरी तरह समय-पूर्व भुगतान कर दिया है। इसके अलावा उसने अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के समय लिए गए 70 करोड़ डॉलर के कर्ज को भी चुका दिया है। समूह ने कहा, ‘‘कर्जों का समय-पूर्व भुगतान 20.3 करोड़ डॉलर के ब्याज भुगतान के साथ किया गया है।’’ इसके साथ ही समूह ने कहा कि चार सूचीबद्ध कंपनियों में प्रवर्तकों ने अपनी हिस्सेदारी की बिक्री भी पूरी कर ली है।