Interest Rate Cut: महंगाई का तांडव आम लोगों की हालत पतली कर रहा है। उस पर बैंकों द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की खबरों ने सभी के पसीने छुड़ा रखे हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में देश के प्रमुख सरकार बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने बड़ी खुशखबरी दी है। बॉब ने कार ऋण पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है।
बॉब अभी तक बैंक कार ऋण 7.25 प्रतिशत के सालाना ब्याज पर देता था। बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्याज दर में कटौती के अलावा उसने ऋण प्रसंस्कण शुल्क को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (जीएसटी अलग से) कर दिया है।
बैंक ने कहा कि इस ब्याज दर और रियायती प्रसंस्करण शुल्क का लाभ नई कार की खरीद पर ही मिलेगा। यह ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी। बैंक के महाप्रबंधक (मॉर्गेज और अन्य खुदरा संपत्तियां) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘‘कार ऋण पर ब्याज दर और प्रसंस्करण शुल्क घटने से अब ग्राहकों के लिए अपनी पसंद का वाहन खरीदना अधिक सस्ता बैठेगा।’’
हालांकि, पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों और दोपहिया वाहन के ऋण पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास ऋण पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था।
Latest Business News