A
Hindi News पैसा बिज़नेस Instant Money : झट से मिलेगा पैसा, सरकारी बैंक कल से देशभर के सभी जिलों में लगाएंगे 'लोन मेला'

Instant Money : झट से मिलेगा पैसा, सरकारी बैंक कल से देशभर के सभी जिलों में लगाएंगे 'लोन मेला'

यहां पर ग्राहकों के कर्ज स्कीमों से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए जाएंगे।

<p>Bank</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Bank

Highlights

  • देश के प्रमुख सरकारी बैंकों ने देश भर में 'लोन मेला' शुरू करने का फैसला किया है
  • सरकारी बैंक देश के सभी जिलों में बुधवार से लोन मेले का आयोजन करेंगे
  • ऋण सुविधाओं के अलावा सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी

Instant Money : अगर आपको भी पैसों की सख्त जरूरत है तो मान लीजिए कि आपका काम आसान हो गया है। आपको झटपट लोन उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रमुख सरकारी बैंकों ने देश भर में 'लोन मेला' शुरू करने का फैसला किया है। सरकारी बैंक देश के सभी जिलों में बुधवार से लोन मेले का आयोजन करेंगे। 

वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोन मेले में सिर्फ आसान लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था ही नहीं की गई है, बल्कि यहां पर ग्राहकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं ऋण सुविधाओं के अलावा सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यहां पर ग्राहकों के कर्ज स्कीमों से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए जाएंगे।  

सभी बैंक होंगे शामिल 

वित्त मंत्रालय के अनुसार यह विशेष आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत बुधवार, आठ जून 2022 को आयोजित किए जा ते हैं। यह आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समन्वय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) द्वारा किया जा रहा है।

Latest Business News