Infosys को इनकम टैक्स से मिला 341 करोड़ का नोटिस, शेयरों की कीमतों पर होगा असर
Infosys को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। ये नोटिस असिसमेंट ईयर 2020-21 की टैक्स देनदारी को लेकर है।
देश की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस की ओर से बताया गया कि उसे इनकम टैक्स विभाग से असिसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिल है। बता दें, कंपनी को ये टैक्स डिमांड नोटिस इनकम टैक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दिया गया है।
नोटिस को लेकर इन्फोसिस द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कहा गया कि कंपनी फिलहाल इस नोटिस के चौथी तिमाही के नतीजों पर आने वाले प्रभाव का मूल्याकंन कर रहा है और साथ ही इस ऑर्डर के खिलाफ अपील दायरे करने के लिए स्थिति का मूल्याकंन कर रहा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से बताया कि उसकी एक सहायक कंपनी को असिसमेंट ईयर 2014-15 के लिए 15 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला है। कंपनी इस रिफंड के भी चौथी तिमाही के नतीजों पर आने वाले प्रभाव का मूल्याकंन कर रहा है ।
मिला 6,329 करोड़ का टैक्स रिफंड
इससे पहले हाल ही में कंपनी की ओर से बताया गया कि मूल्यांकन आदेशों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म को 2,763 करोड़ रुपये की कर देनदारी के साथ 6,329 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है । उक्त रिफंड, ब्याज सहित, 2007-08 से 2018-19 तक के असिसमेंट ईयर से संबंधित है।
लाल निशान में बंद हुआ शेयर
सोमवार (01 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में इन्फोसिस का शेयर एनएसई पर 0.037 प्रतिशत या 0.55 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1497.50 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई पर शेयर 0.20 प्रतिशत या 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1495.80 रुपये पर बंद हुआ था।
वित्त वर्ष में कंपनी को हुआ था 24,108 करोड़ का मुनाफा
बता दें, इन्फोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 24,108 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की आय करीब 1.46 लाख रुपये रही थी।