Infinix के स्मार्ट 6 की बिक्री शुरू, 64 जीबी स्टोरेज और 5000 mAh की बैटरी के साथ कीमत 7500 रुपये से भी कम
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 मोबाइल फोन चार खूबसूरत रंग पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन और स्टाररी पर्पल में उपलब्ध है।
अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन बाजार में आ गया है। बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने हाल ही में स्मार्ट 6 (Infinix Smart 6) को लॉन्च किया था। 6 मइ्र से इस फोन की पहली सेल शुरू हो गई है। यह फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 मोबाइल फोन चार खूबसूरत रंग पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन और स्टाररी पर्पल में उपलब्ध है। 2GB रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की खरीद पर आपको 6 महीने के लिए गाना प्लस की सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
Infinix Smart 6 के स्पेसिफिकेशंस
हमने आपको बताया है कि Infinix ने कम कीमत होने के बाद भी Smart 6 में शानदार फीचर दिए है। फोन में 6.82-इंच का बड़ा एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 2GB एक्सटेंडेड रैम फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसे 4GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैसा है कैमरा
Smart 6 में डुअल-रियर कैमरा मिलता है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का प्राइमरी शूटर और एक डेप्थ सेंसर है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का शूटर है। इसके अलावा फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है।