नयी दिल्ली। भारत का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2021 में 0.4 प्रतिशत बढ़ गया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 0.1 प्रतिशत गिर गया।
वहीं खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़ गया जबकि बिजली उत्पादन में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। एक साल पहले दिसंबर 2020 में आईआईपी की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत रही थी। एनएसओ के मुताबिक, अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में आईआईपी 15.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13.3 प्रतिशत बढ़ा था।
औद्योगिक उत्पादन पर कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगायी पाबंदियों के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। मार्च 2020 में औद्योगिक उत्पादन 18.7 प्रतिशत गिरा था और अप्रैल 2020 में तो यह 57.3 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।
Latest Business News