नयी दिल्ली। नये काम में निरंतर वृद्धि और बाजार की स्थितियों में सुधार के कारण इस साल नवंबर में भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि एक दशक से भी अधिक समय में दूसरी सबसे तेज गति से बढ़ी है। शुक्रवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गयी। मौसमी रूप से समायोजित किया जाने वाला इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में 58.1 पर था, जो अक्टूबर के 58.4 से मामूली रूप से नीचे था।
नवंबर का आंकड़ा जुलाई 2011 के बाद से उत्पादन में दूसरी सबसे तेज वृद्धि की ओर इशारा करता है। लगातार चौथे महीने सेवा क्षेत्र में उत्पादन में वृद्धि देखी गई। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में, 50 से ऊपर के अंक का मतलब विस्तार होता है जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है।
मेटा की भारत में आय 16 प्रतिशत बढ़ी
मेटा (पूर्व में फेसबुक) की भारत में 2020-21 में कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये रही। हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घटकर 128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी पंजीयक के पास जमा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक मेटा की सकल विज्ञापन आय मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 41 प्रतिशत बढ़कर 9,326 करोड़ रुपये रही।
Latest Business News