A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई, मजबूत मांग के बूते सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची

भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई, मजबूत मांग के बूते सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची

सेवा पीएमआई लगातार 17वें महीने 50 अंक से अधिक है। पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है।

सर्विस सेक्टर- India TV Paisa Image Source : FILE सर्विस सेक्टर

भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई हैं। बाजार में मांग बढ़ने से सर्विस सेक्टर की ग्रोथ छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बाजारों के लिए अनुकूल परिस्थितियों और नए काम में तेजी से दिसंबर में भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक नवंबर में 56.4 पर था, और यह दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया, जो सेवा गतिविधियों में तेज वृद्धि का संकेत देता है। 

पीएमआई लगातार 17वें महीने 50 अंक से अधिक

सेवा पीएमआई लगातार 17वें महीने 50 अंक से अधिक है। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, भारतीय सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में स्वागत योग्य विस्तार हुआ है जो 2022 के अंत तक मांग में जुझारूपन जारी रहने को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, 2023 में प्रवेश के साथ ही कंपनियों ने उत्पादन के परिदृश्य को लेकर मजबूत आशावाद जताया है। करीब 31 फीसदी प्रतिभागियों ने वृद्धि का अनुमान जताया है जबकि महज दो फीसदी ने संकुचन की आशंका जताई।

देश में बढ़ेंगे रोजगार के मौके 

लीमा ने कहा, सकारात्मक धारणा और नए व्यवसायों में वृद्धि रोजगार सृजन को समर्थन देती रहेगी। मुद्रास्फीति के मोर्चे पर सेवा कंपनियों में लागत बढ़ी है।’’ इसबीच एसएंडपी ग्लोबल इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक जो सेवाएं एवं विनिर्माण उत्पादन का संयुक्त रूप से आकलन करता है वह नवंबर के 56.7 से बढ़कर दिसंबर में 59.4 हो गया। 

Latest Business News