A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय ग्राहक बन रहे स्मार्ट, Google Play Store पर Apps और Games के एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 200% बढ़ी

भारतीय ग्राहक बन रहे स्मार्ट, Google Play Store पर Apps और Games के एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 200% बढ़ी

Google Play पार्टनरशिप के निदेशक आदित्य स्वामी ने अपने Blog में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि Google Play पर 2019 की तुलना में 2021 में उपभोक्ताओं के समय व्ययतीत करने में 80% की वृद्धि हुई है।

Google Play Store active Monthly Users- India TV Paisa Image Source : FILE Google Play Store active Monthly Users

भारत में 4जी नेटवर्क और स्मार्टफोन की क्रांति के बाद एप और गेम यूजर्स की संख्या में जबर्दस्त उठाल आया है। गूगल प्ले स्टोर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं में वर्ष 2019 के मुकाबले 2021 के दौरान 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

200 प्रतिशत बढ़े एक्टिव यूजर्स 

गूगल प्ले पार्टनरशिप के निदेशक आदित्य स्वामी ने अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले पर 2019 की तुलना में 2021 में उपभोक्ताओं के समय व्ययतीत करने में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वामी ने कहा, ‘‘गूगल प्ले पर 2019 की तुलना में 2021 के दौरान भारतीय ऐप्स और गेम में सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं में 200 प्रतिशत और समय व्यतीत करने में 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।’’ 

दुनिया भर में छाए भारतीय डेवलपर्स 

‘‘स्थानीय ‘डेवलपर्स’ को वैश्विक उपयोगकर्ता मिल रहे हैं। गूगल प्ले पर भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स पर 2019 की तुलना में 2021 में भारत के बाहर उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताए गए समय में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’ स्वामी ने कहा कि भारत ने 100 यूनिकॉर्न की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और इनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऐप द्वारा संचालित कारोबार का है। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले ने भारत में दस साल पूरे कर लिए हैं और देश में ऐप डेवलपर्स एवं स्टार्टअप उद्यमियों ने गूगल प्ले की बढ़ने में मदद की है।

Latest Business News