A
Hindi News पैसा बिज़नेस इन देशों में जुबां पर चढ़ी भारत की शराब, 2507 करोड़ रुपए का हुआ निर्यात

इन देशों में जुबां पर चढ़ी भारत की शराब, 2507 करोड़ रुपए का हुआ निर्यात

वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने 32.21 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2507 करोड़ रुपए की 47 लाख टन शराब और बीयर समेत अन्य पेय पदार्थों का निर्यात किया है।

Liqour shop- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Liqour shop

Highlights

  • वित्त वर्ष 2020-21 में 32.21 करोड़ डॉलर की शराब, बीयर का हुआ निर्यात
  • वैश्विक बाजारों में भारतीय शराब की मांग बढ़ी
  • देश में शराब पेय पदार्थ श्रेणी के तहत सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग बना

वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने 32.21 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2507 करोड़ रुपए की 47 लाख टन शराब और बीयर समेत अन्य पेय पदार्थों का निर्यात किया है। मंत्रालय के अनुसार शराब निर्यात किए जाने वाले देशों की सूची में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), घाना, सिंगापुर, कांगो और कैमरून शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजारों में अनाज के दाने (माल्ट) से बनी बीयर, वाइन, व्हाइट वाइन, ब्रांडी, व्हिस्की, रम और जिन जैसे भारतीय उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ गई है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) ने स्थानीय वाइन की क्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 

14% की दर से बढ़ा भारतीय शराब उद्योग

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय शराब उद्योग वर्ष 2010 से 2017 के दौरान 14 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ा है। यह देश में शराब पेय पदार्थ श्रेणी के तहत सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग बन गया है। इसी कड़ी में वाइन के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा ने लंदन वाइन फेयर, 2022 में देश के दस निर्यातकों को भाग लेने की सुविधा भी प्रदान की है।

Latest Business News