अर्थव्यवस्था के मोर्चे से अच्छी खबर आई है। शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी और सुधरते आर्थिक हालात के बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया था। अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां पांच अरब डॉलर बढ़कर 519.485 अरब डॉलर हो गयी। डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य सप्ताह में 49.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.657 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.466 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया।
Latest Business News