किराये के मकान में रहते हैं आप, रेंट बचाने के ये 5 तरीके जरूर जान लें
रेंट बचाने के लिए स्मार्ट बजटिंग, लोकेशन का चयन और जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। अगर आप थोड़ी समझदारी से काम करेंगे तो आसानी से मासिक किराए के खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
छोटे से बड़े शहरों में घरों का किराया तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर घरों की कीमत बढ़ने से आम आदमी के लिए मकान खरीदना मुश्किल हो जा रहा है। ऐसे में अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो कमाई का बड़ा हिस्सा घर के रेंट में जा रहा होगा। हर साल बढ़ता रेंट आपकी बजट को बिगाड़ रहा होगा। अगर आप मोटा रेंट पे करने से परेशान हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखकर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप रेंट की रकम में बड़ी बचत कर सकते हैं।
1. सस्ते इलाके में खोजें किराए का घर
कभी भी रेंट का शहर के घर प्राइम लोकेशन पर लेने की कोशिश नहीं करें। शहर के उन इलकों में घर की तलाश करें जो डेवलप हो रहा हो। वहां पर आपको कम रेंट में अच्छी प्रॉपर्टी मिल जाएगी। घर का साइज भी बड़ा होगा।
2. रेंट को लेकर मोलतोल जरूर करें
कभी भी मकान मालिक या ब्रोकर के कहे पर रेंट फाइनल नहीं करें। मकान मालिक से मिलकर रेंट के लिए मोलतोल करें। मकान माकिल हमेशा अच्छे लोगों को घर देना चाहते हैं, जिससे बाद में उनको कोई परेशानी नहीं हो। अगर आप का प्रोफाइल अच्छा है तो मकान मालिक कम रेंट में भी घर दे देंगे।
3. विभिन्न स्थानों की तुलना करें
किराये पर घर लेने के लिए किसी खास स्थान का चयन नहीं करें। उसके आसपास के कई लोकेशन को देखें और तुलना करें। 1 से 3 किलोमीटर के दायरे में कई बार आपको रेंट में काफी अंतर दिख जाएगा। अगर कनेक्टिविटी अच्छी है तो 5 किलोमीटर की भी दूरी करना मुश्किल नहीं होता है।
4. किराए बचाने के लिए रूममेट लें
अगर आपको लगता है कि आपका किराया बहुत ज़्यादा है तो आप रूममेट रख सकते हैं। अगर आप बैचलर या सिंगल तो आसानी से रूममेट रखकर अच्छी बचत कर सकते हैं।
5. बिजली-पानी और मेनटेनेंस खर्चों को कम करें
घर का किराया के साथ बिजली-पानी और मेनटेनेंस खर्च का भी ख्याल रखें। बिजली और पानी बहुत जरूरी चीजें हैं, लेकिन इनपर बचत कर आप पैसे बचा सकते हैं। बिना जरूरत के पंखा, बल्ब, कूलर और एसी नहीं चलाएं। कई क्रेडिट कार्ड हैं जिनसे आप किराया, बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो कैशबैक या छूट पा सकते हैं।